बॉलीवुड एक्टर परेश रावल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है | उन्होंने सीएए और देश के समसामयिक मुद्दों को लेकर कई ट्वीट किये, और उनके ट्वीट्स ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं , पर हाल ही में परेश रावल ने एक और ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन रहा है | . अपने इस ट्वीट में परेश रावल ने लिखा कि दोस्तों आपको यह साबित करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है. परेश रावल के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, साथ ही लोग इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं|
#pareshrawal #pareshrawaltweet #caa #nrc